Breaking News

बिहार : जीएम का निरीक्षण कल, रेलवे स्टेशन चकाचक !

IMG-20170119-WA0007लखीसराय : किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक डीके गायन किऊल रेलवे स्टेशन से गया तक रेल खंड स्थित विभिन्न स्टेशनों व रेलवे पुलों का निरीक्षण करेंगे। साथ में जोन के अलावा दानापुर मंडल के अधिकारी भी रहेंगे। महाप्रबंधक का पूर्व में गया से किऊल तक का निरीक्षण का कार्यक्रम तय था। लेकिन बुधवार को अचानक किऊल से गया के लिए निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय हो गया। जीएम के अचानक बदले कार्यक्रम से किऊल रेलवे के अधिकारियों के पसीने छूट गए। आनन-फानन में सैकड़ों मजदूर को रात-दिन लगाकर स्टेशन को चकाचक कराया जा रहा है। प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, शेड आदि की मरम्मत व रंगाई पुताई कराई जा रही है। बावजूद कई कार्यालय रंगाई-पुताई से वंचित रह गए। महाप्रबंधक श्री गायन तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की सुबह 09:00 बजे पटना से किऊल पहुंचेगे। इसके बाद 09:30 बजे किऊल से गया की ओर प्रस्थान करेंगे। किऊल के बाद जीएम का पहल ठहराव करौता हॉल्ट पर होगा। दस मिनट के निरीक्षण के बाद सिरारी और उसके बाद शेखपुरा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। किऊल से गया के बीच जीएम 17 स्टेशन, हाल्ट व पुल का निरीक्षक करेंगे। जीएम के टूर प्रोग्राम के अनुसार किऊल-गया रेलखंड का निरीक्षण उनकी वार्षिक कार्य योजना है। लेकिनए बताया जा रहा है कि किऊल-गया दोहरीकारण को लेकर जीएम निरीक्षण कर रहे हैं। किऊल से गया तक रेलखंड का दोहरीकरण कार्य के लिए मंत्रालय से स्वीकृति प्रदान होने के साथ निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। किऊल से गया तक 124.304 किमी लंबाई रेलवे लाइन का दोहरीकरण 1200.204 करोड़ रुपये से होना है। इस रेलखंड पर 31 रेलवे स्टेशन, 32 बड़ा पुल एवं 304 छोटा रेल पुल है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट को 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …