डेस्क : दरभंगा में रविवार का दिन खून से लथपथ हो गया। खूनी रविवार को तेज रफ्तार बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई।
उसे बचाने के क्रम में बस का संतुलन बिगड़ा और वह 10 फीट नीचे गड्ढ़े में जा गिरी। देखते-देखते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
जब तक स्थानीय लोग यात्रियों को बाहर निकालते, दो की मौत हो चुकी थी। बाद में इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत हो गई। दुर्घटना बिहार के दरभंगा के बहेड़ी-बहेड़ा पथ पर शंकर लोहार चौक के पास रविवार की दोपहर में हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक बिरौल प्रखंड के शाहपुर से लहेरियासराय जा रही एक बस शंकर लोहार चौक के समीप गड्ढ़े में पलट गई।
बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन खो दिया और हादसा हो गया।
शोरगुल सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। लेकिन, इसके पहले मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया था। मृतकों में एक की पहचान मो. लड्डू (35) के रूप में की गई, जबकि दूसरे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
दुर्घटना में घायल बस के संवाहक मुकेश मंडल (40) की भी इलाज के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। वहीं अन्य एक ने डीएमसीएच ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में करीब तीन दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी। इसमें करीब सौ लोग सवार थे। वहीं एसएसपी ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि मरने वाले और घायल स्थानीय लोग हैं।