Breaking News

दरभंगा थिएटर यूनिट द्वारा 28 एवं 29 जनवरी को “आठवां सर्ग” नाटक की प्रस्तुति की जाएगी

IMG_20170120_135514दरभंगा: थियेटर यूनिट दरभंगा द्वारा दिनांक 28 एवं 29 जनवरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग में “आठवां सर्ग” नामक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी ।इस नाटक के निर्देशक ने आज प्रेस वार्ता कर इस नाटक के बारे में जानकारी दी । यह नाटक कालिदास द्वारा रचित महाकाव्य “कुमारसंभवम्” के आठवें सर्ग पर आधारित है ,इसलिए नाटक का नाम भी “आठवां सर्ग” रखा गया है । इस नाटक में दिखाया गया है कि किस प्रकार आज भी प्राचीन काल की तरह ही साहित्यकार एवं कलाकारों को अपनी बात कहने से प्रशासन द्वारा रोक जाता है । इस नाटक का कुछ अंश भी आज दिखाया गया ।इस नाटक को सुरेंद्र वर्मा द्वारा लिखा गया है तथा प्रकाश बंधु द्वारा निर्देशित किया गया है । इस नाटक में दिवाकर झा, नेहा निधि, प्रशांत कुमार, नवनीत कुमार, सौरभ झा ,विश्व राज ,विक्रम कुमार ठाकुर ने मिलकर सारे पात्रों का मंचन किया है । नाटक का संगीत अतुल नरेंद्र ने और साउंड इफेक्ट सागर सिंह ने दिया है ।गाने में अवाज डॉ शिप्रा और सुष्मिता झा ने दिया है।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …