Breaking News

बिहार : ‘‘ विशाल मानव श्रृंखला ’’ को सफल व शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने हेतू संयुक्त आदेश जारी।

dm confrence news 1 photoदरभंगा : नशामुक्ति अभियान के दूसरे चरण के तहत दिनांक 21 जनवरी 2017 को ‘‘ विशाल मानव श्रृंखला ’’ निर्माण के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी द्वारा जिला संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है। उक्त अवसर पर दरभंगा जिला में दिनांक 21 जनवरी 2017 को दिन के 12:15 बजे से 01:00 बजे तक एक विशाल मानव श्रृंखला बनायी जाएगी।

दरभंगा जिला में मानव श्रृंखला निर्माण हेतु मेन रूट की संख्या – 02 है, सब रूट की संख्या – 12 है, कुल लम्बाई 342 किलोमीटर है, कुल सहभागियों की संख्या – 06 लाख 88 हजार है, सम्बद्व प्रखण्ड की कुल संख्या – 18 है, समन्वयक की संख्या – 2070 है, दरभंगा जिला को 344 सेक्टर, 66 जोन एवं 42 सुपर जोन में बाँटा गया है। इस मानव श्रृंखला में सरकारी कर्मियों के अतिरिक्त सरकारी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी महाविद्यालयों, चिकित्सा महाविद्यालय, पोलिटेकनिक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मान्यता प्राप्त-सम्बद्ध अन्य शिक्षा संस्थान, निजी विद्यालयों, गैर सरकारी संगठनों, रोटरी क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नेहरू युवा केन्द्र, रेड क्राॅस, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काॅउट एवं गाईड, जीविका दीदी, सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल से सम्बद्ध कार्यकत्र्ता एवं आम नागरिक (पुरूष/महिला) भाग लेंगे। इसमें सिर्फ कक्षा 01 से 04 के बच्चे, अत्यन्त वृद्ध, अस्वस्थ्य एवं गर्भवती महिलाएँ भाग नहीं लेंगी।
सभी मेन रूट पर प्रत्येक 100 मीटर पर एक समन्वयक एवं सभी सब रूट पर प्रत्येक 200 मीटर पर एक समन्वयक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक एक किलोमीटर पर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक 05 किलोमीटर पर एक जोनल दण्डाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही 12 से 15 किलोमीटर पर सुपर जोनल पदाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी की की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। वे अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रतिनियुक्त जोनल, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं समन्वयक से समन्वय कर उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करेंगे। समन्वयक, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल दण्डाधिकारी (पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल) की प्रतिनियुक्ति संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्री रमेश चन्द्र चैधरी, वरीय उप समाहत्र्ता, दरभंगा (मोबाईल नं0 – 9431832769) को बनाया गया है। वे सुपर जोनल/सेक्टर दण्डाधिकारी से उनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर समस्याओं को दूर करेगें। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 19 जनवरी 2017 से 21 जनवरी 2017 तक प्रतिदिन 09:30 बजे पूर्वाह्न से 05:30 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा। सिविल सर्जन, दरभंगा को निदेश दिया गया है कि सभी मेन रूट एवं सब रूट पर स्वास्थ्य जाँच टीम की प्रतिनियुक्ति आवश्यकतानुसार करेंगे। प्रत्येक स्वास्थ्य जाँच टीम में चिकित्सक, एम्बुलेंस एवं आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध रहेंगी। वे अपने क्षेत्रान्तर्गत लगतार भ्रमण कर सहभागियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार उनका उपचार करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहेंगे एवं इसमें चिकित्सक एवं आवश्यक कर्मी उपस्थित रहेंगे।
नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम को सभी मेन रूट एवं सब रूट पर पेयजल की आपूत्र्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवी संगठनों से भी मदद लिया जाएगा। रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर कोई भी मानव श्रृंखला नही रहेगी। स्कूल के बच्चें शिक्षको की देख-रेख में मानव श्रृंखला में भाग लेगे एवं मानव श्रृंखला समाप्ति के बाद घर तक पहुँचाए जाएगे। मानव श्रृंखला निर्माण एक ऐतिहासिक आयोजन है अतएव जिलाधिकारी ने सभी को निदेशित किया है कि इसमें हर प्रकार की सावधानी रखे ताकि श्रृंखला निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …