Breaking News

दरभंगा शहर में पहली बार राष्ट्रीय व्यापार मेला का आज उद्घाटन किया गया ।

_20170120_201557दरभंगा: आज दरभंगा शहर में पहली बार राष्ट्रीय व्यापार मेला लगाया गया । इस मेले का उद्घाटन दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त श्री आर के खंडेलवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर दरभंगा के महापौर श्री गौरी पासवान ,अलीम अंसारी, शब्बीर अहमद ,ऋषि राज सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री आर के खंडेलवाल ने कहा कि इस तरह के मेले से ग्राहकों को सीधे सीधे समान बनाने वालों से सामान खरीदने का मौका मिलता है जिससे बिचौलियों को मिलने वाली पैसे की बचत होती है और वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध होती है । इस मेले में अच्छे और टिकाऊ समान कम दाम में उपलब्ध है ,इस मेले में हैंडलूम, इलेक्ट्रॉनिक्स ,फर्नीचर ,खाने पीने की वस्तु, कपड़े सभी एक जगह उपलब्ध है।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …