Breaking News

बिहार : मानव श्रृंखला को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थल को किया गया चिन्ह्ति।

2017_1$largeimg20_Jan_2017_153644273दरभंगा : 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला के अवसर पर दरभंगा शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बनाये रखने एवं मानव श्रृंखला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु यातायात पोस्ट एवं पार्किंग स्थल को चिन्ह्ति किया गया है एवं दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पार्किंग स्थल के रूप में राज मैदान, बेंता थाना के पीछे का मैदान, पोलो मैदान, नेशलन सिनेमा के सामने बिजली बोर्ड का आॅफिस, एम0एल0 एकेडमी, आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय को चिन्ह्ति किया गया है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आज जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से सभागार में ब्रीफिंग किया गया। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि चूँकि यह स्वतः स्फूर्त जन आंदोलन है अतएव आमजन के हर्ष एवं उल्लास का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सबसे ज्यादा ध्यान ट्रैफिक व्यवस्था पर रखने की जरूरत है। मानव श्रृंखला में शामिल होने हेतु सभी लोग विभिन्न समयों पर 12:00 बजे से पूर्व आते रहेगे परन्तु समाप्त होने के पश्चात् एक साथ अपने-अपने गतंव्य स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगे। उस समय अत्याधिक सतर्कता एवं सावधानी की आवश्यकता है। सभी पुलिस पदाधिकारी अपने वाहनों में पब्लिक एडेªस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित रखेगें। उपद्रवी तत्वों पर विशेष रूप से कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया गया। महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति विशेष रूप से की गई है। आवश्यक गाड़ियों का परिचालन भी सामान्य गति मे रखने का निदेश दिया गया।
उक्त ब्रीफिंग में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर दिलनवाज अहमद, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …