दरभंगा : कोविड -19 बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन आदेश लागू है। लेकिन राज्य के बाहर रह रहे बड़ी संख्या में अप्रवासी मजदूर एवं अन्य लोग अपने आवास से निकलकर सड़क पर आ गये। जिन्हें प्रशासन द्वारा संबंधित राज्यों मे भेज दिया गया हैं। इसी क्रम में दरभंगा जिला में कल से ही अप्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिला प्रशासन दरभंगा, द्वारा राज्य के बाहर से लौट रहे अप्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगो के ठहरने/खाने/पीने/मेडिकल चेक-अप की समुचित व्यवस्था किया गया है। कल रात में पूर्णियाँ के रास्ते दरभंगा आये हुए सभी लोगों को एम.एल.एम.एस कॉलेज आपदा केन्द्र में ठहरा कर उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया।
आज पूर्वाहन में उन्हें गाड़ी मे बिठाकर उनके गृह प्रखंड भेज दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय में इन लोगो का मेडिकल चेकअप करके उन्हें उनके अपने गाँव में स्कूल भवन/पंचायत भवन में क्वारंटाइन (संगरोध) किया जा रहा है। संगरोध भवन में वे लोग 14 दिनों तक रखे जायेगे। इस बीच उनके स्वास्थ्य का बराबर ऑब्ज़र्वेसन किया जायेगा। कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर उन्हें अपने-अपने घर जाने दिया जायेगा। अब तक प्राप्त सूचनानुसार बेनीपुर, बहेड़ी, अलीनगर, घनश्यामपुर, बिरौल प्रखडों मे अप्रवासी मजदूर भेजे गये है।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को राज्य के बाहर से लौटे सभी सभी अप्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक पंचायत/गाँव के स्कूल/पंचायत भवन मे क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है। क्वारंटाइन भवन में सभी बुनियादी सुविधाएँ रोशनी एवं सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि सभी ग्राम पंचायत मुखिया को पंचायत निधि का उपयोग इन कार्यों में करने का निर्देश पूर्व में ही जारी किया गया है ।
मालूम हो कि कोविड -19 आपदा को नियंत्रित करने हेतु विभिन्न कोषांग गठित हैं. जिलाधिकारी के निदेशन में सभी अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ।
इसी क्रम में जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा एम.एल.एस.एम. कॉलेज भवन में स्थित कोविड – 19 आपदा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस केन्द्र में लॉक डाउन से प्रभावित लोगों एवं अप्रवासी मजदूरों के लिए आवासन, भोजन/पानी/मेडिकल जाँच की सुविधा की गई है।
जिलाधिकारी ने यहाँ प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहाँ लॉक डाउन से प्रभावित पहले से रह रहे लोगों एवं अभी राज्य के बाहर से आ रहे अप्रवासी मजदूरो को दो अलग-अलग हिस्सो मे रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। जिला मुख्यालय में लौटे अप्रवासी मजदूरों को वाहन से उनके गृह प्रखडों में भेजा रहा रहा है। एमएलएसएम आपदा केन्द्र के निरीक्षण के वक्त उप विकास आयुक्त, डॉ कारी महतो,डीटीओ रवि कुमार, डीपीओ संजय देव कन्हैया, सीओ सदर, वहां प्रतिनियुक्त सभी चिकित्स्क, पदाधिकारी एवं कर्मी उपश्थित थे.
तदुपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा डीएमसीएच में संश्थापित आइसोलेशन वार्ड का भ्रमण कर यहां संदिग्ध मरीजों के की जा रहीं जाँच की कार्रवाई का जायजा लिया गया.