राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए बनी योजनाओं का जिले जिलों में प्रभावी तौर पर प्रचार प्रसार कराया जाना चाहिए। इससे अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों व जिला सूचना अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित सीमित अवधि के वीडियो का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार उपयोगी रहेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग रोजाना जिले स्तर पर प्रसारित सकारात्मक व नकारात्मक खबरों को एक पोर्टल के माध्यम से मुख्यालय को अवगत कराए।
जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन एक सक्सेज स्टोरी किसी विभाग के साथ समन्वय कर तैयार करें। शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के सम्बन्ध में कम से कम दो सकारात्मक खबरें तैयार कर प्रसार हेतु दें। प्रभारी मंत्री करेंगे कोरोना वायरस पर प्रेस कांफ्रेंस मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं , कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूकता एवं ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से किसानों को दी जा रही राहत के बारे में प्रभारी मंत्रियों द्वारा जिला स्तर पर प्रेसवार्ताएं की जानी है। सूचना विभाग के अधिकारी इन प्रेसवार्ताओं की तैयारी कर लें। अधिकारी विधानसभावार तैयार पुस्तिकाओं का समुचित वितरण सुनिश्चित कराएं।
अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यह बैठक शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रचार-प्रसार कार्यों को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन के लिए बुलाई गई है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अधिकारियों को आधुनिक गैजेट्स के उपयोग के प्रति सकारात्मक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग के आधुनिकीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। सूचना निदेशक शिशिर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, विशेष सचिव सूचना एस0पी0 सिंह, सूचना सलाहकार मुख्यमंत्री मृत्युंजय कुमार, सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी एवं डा0 रहीस सिंह उपस्थित थे।