उ.सं.डेस्क : जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 2 मई तक होगी। विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 4 मई तक होगा। छात्र जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लड़कों का रहा बेहतर रिजल्ट
ओवर ऑल रिजल्ट को देखा जाए तो कुल एक हजार टॉपरों में सिर्फ 68 लड़कियों ने जगह बनाई है। शेष 932 लड़के आगे रहे हैं। वहीं, पांच हजार में लड़कियों की संख्या 466 और लड़कों की 4534 है।
सफल परीक्षार्थी
सामान्य वर्ग – 109585
ओबीसी- 60299
एससी- 33333
एसटी- 16096
पीडब्ल्यूडी 2114
जेईई एडवांस परीक्षा का प्रवेश पत्र 10 मई को मिलेगा। एडवांस की वेबसाइट www.jeeadv.ac.in से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।