लखनऊ। राजधानी में मिले एक और कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए 14 लोगों के नमूने शनिवार को टीम ने ले लिया है। टीम ने सभी व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी है कि वह घर से बाहर नहीं निकलेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको कड़ी निगरानी में रखे हुए हैं। साथ ही सभी परिवारीजनों को भी निर्देश दिया है कि वह दूसरे लोगों के संपर्क में तब तक न आएं। जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती है। इन सभी को नमूना लेने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आएगी। परिवारीजनों समेत 14 लोग कड़ी निगरानी में सीएमओ के निर्देश पर इन्दिरा नगर के सेक्टर-16 में संक्रमित मिले युवक (20) के संपर्क में अब तक 14 लोग आए।
सीएमओ की ओर से गठित टीमों ने इन सभी 14 लोगों का शनिवार को ही नमूना ले लिया है। इनके नमूने केजीएमयू की लैब में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही युवक के परिवारीजनों के शामिल पांच लोगों समेत 14 लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उन्हें अभी घर से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसमें पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्थानीय थाने की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमों ने इन सभी को कड़ी निगरानी में रखा है। नमूना निगेटिव आने की सही पुष्टि न हो जाने तक इन्हें कहीं आने-जाने नहीं दिया जाएगा।
एयरपोर्ट से नहीं आया कोई संक्रमित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि शनिवार रात तक एयरपोर्ट या दूसरी किसी जगह से कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। अब तक लोकबंधु में आठ लोगों को भर्ती करके जांच की जा चुकी है।
पर, किसी भी संदिग्ध में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। काकोरी में प्रधानों को जागरुक किया सीएमओ कार्यालय की टीम ने काकोरी सीएचसी और काकोरी ब्लॉक में जागरुकता अभियान चलाया। यहां पर सीएमओ कार्यालय से जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, काकोरी सीएचसी के अधीक्षक डॉ. उमाशंकर लाल, यूनीसेफ से सौरभ ने ब्लॉक प्रमुख, कई गांव के प्रधानों व क्षेत्रीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया। उन्हें बताया कि खांसते, छींकते समय रुमाल, गमछा आदि का इस्तेमाल करें। भीड़ में जाने से बचें। बीमारी होने या लक्षण लगने पर तुरंत ही सरकारी डॉक्टर से जांच कराएं।
पढ़ें यह भी खबर
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा