जालंधर(ब्यूरो):इसे भड़काऊ गानों का साइड इफेक्ट कहें या फिर बदले की भावना से ओतप्रोत फिल्मों का असर कि अपने टीचर से भी बदला लेने के लिए छात्र हर हद पार कर रहे हैं। जी हां, ये लाइन जालंधर के बाईपास स्थित प्रतिष्ठित कालेज की उस घटना से जुड़ी है जिसे दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। घटना का विलेन एक छात्र है जोकि खुद की नजर में हीरो है। इस छात्र ने कालेज की कम्यूटर लैब में आकर सबके सामने प्रोफेसर पर यूरिन अटैक कर दिया। आप सोच रहे होंगे कि एसिड अटैक की जगह हमने गलती से यूरिन अटैक लिख दिया। जी नहीं ऐसा नहीं है ये यूरिन अटैक ही है क्योंकि इस युवक ने पेशाब ही महिला प्रोफेसर पर फेंका। बताया जाता है कि युवक को कालेज से निकाला गया था और उसकी नजरों में इसके पीछे कारण वह महिला प्रोफेसर ही है जिसपर निष्कासित छात्र ने यूरिन अटैक किया। ये युवक जब कालेज से निकाला गया तब बीसीए पांचवें सेमेस्टर में पढ़ता था और गोपाल नगर का रहने वाला है। लैब में ही उपस्थित छात्रों ने यूरिन अटैक के बाद छात्र को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने शिक्षक समाज के माथे पर ंिचंता की लकीरें पैदा कर दी हैं आखिर कालेज में ही अगर वे सुरक्षित नहीं हैं तो फिर वे क्या करें। उधर, इस घटना को दबाने के लिए कालेज प्रशासन ने कंप्युटर लैब में उपस्थित शिक्षकों व स्टूडेंटस के मुंह भी बंद करवा दिए। हालांकि इस मामले में कोई आफिशियल शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं हुई है क्योंकि इस कालेज की मैनेजमेंट के साथ शहर के प्रतिष्ठित राजनीतिक, सामाजिक परिवार जुड़े हुए हैं जोकि मामले को दबाने में लगे हुए हैं। उत्तम हिन्दू न्यूज को इस घटना की पुष्टि वहां मौजूद एक महिला प्रोफेसर और वहां मौजूद छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर की है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …