Breaking News

बाहुबली 2 :: सबसे बड़ा प्रश्न ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ का मिल ही गया जवाब, पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर तोड़े सारे रिकॉर्ड रचा इतिहास

उ.सं.डेस्क : आखिरकार दो साल का लंबा इंतज़ार खत्म हो गया.शुक्रवार को इस सवाल का जवाब मिल ही गया कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.

डायरेक्टर एसएस राजामौली की शाहकार बाहुबली- द कंक्लूज़न ने सिनेमा की दुनिया में इतिहास रच दिया है। फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दिन की कमाई के तमाम रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है, जो दूसरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।

शुक्रवार, 28 अप्रैल, को बाहुबली दुनियाभर में 9000 स्क्रींस पर रिलीज़ हुई। बाहुबली-प्रेमियों का जोश पहले दिन उफ़ान पर था। देश के विभिन्न इलाक़ों से जो ख़बरें आ रही थीं, उनसे अंदाज़ा हो गया था कि बाहुबली 2 सूनामी है। ट्रेड जानकारों के हवाले से जो ख़बरें आ रही हैं, उनके मुताबिक़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई बाहुबली 2 ने रिलीज़ के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है। तेलुगु और हिंदी वर्जंस ने 80 करोड़ से ज़्यादा इकट्ठा किए हैं, वहीं हिंदी वर्ज़न का कलेक्शन 40 करोड़ माना जा रहा है। तेलुगु वर्ज़न 45 करोड़ के आस-पास रहा है।

फिल्म रिव्यू

निर्देशक एस एस राजामौली की मैग्नम ओपस बाहुबली द कॉनक्लूजन फ़िल्म की शुरुआत के सब टाइटल्स में ही बाहुबली के पहले भाग की कहानी को फिर से दोहरा दिया गया. जिसके बाद कहानी शुरू होती है अमरेंद्र बाहुबली को आखिरकार क्यों कट्टप्पा ने मारा लेकिन इस तक पहुंचने से पहले अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना (अनुष्का शेट्टी)की लव स्टोरी को दिखाया जाता है. यही प्रेम कहानी ही मूल रूप से अमरेंद्र बाहुबली की हत्या की नींव रखती है.

राजमाता शिवगामी (राम्या)बाहुबली की हत्या का आदेश देती है और भीष्म की तरह सिंहासन से बंधे कटप्पा गलत सही को जानते हुए भी बाहुबली की हत्या कर देते हैं. शिवगामी ऐसा फैसला क्यों लेती है. यह फ़िल्म देखने पर ही मालूम होगा. आगे की कहानी में अमरेंद्र बाहुबली का पुत्र महेंद्र बाहुबली भल्लाल देव से अपने पिता की हत्या कराने की साज़िश रचने का बदला लेता दिखाया गया है. पिछली कड़ी से ज़्यादा इस बार की कहानी रोचक है. कहानी का ट्रीटमेंट इस तरह से किया गया है. चूंकि सभी को यह जानना था कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा जिसकी वजह से फ़िल्म के पहले दृश्य से ही सभी जुड़ गए थे.

 हां अनुष्का और प्रभाष के रोमांटिक सीन की थोड़ी और एडिटिंग होने की ज़रूरत महसूस होती है. फ़िल्म का सेकंड हाफ थोड़ा धीमा ज़रूर बन गया है. विजुवली फ़िल्म के सीन बेहद आकर्षक है. फ़िल्म के हर दृश्य आपको लार्जर देन लाइफ का एहसास मिलता है. जो इस फ़िल्म को और ज़्यादा खास बना देता है. यह भाग भी आंखों के लिए एक ट्रीट है.

फिल्मांकन की जितनी तारीफ की जाये कम है. दृश्यों का संयोजन खास है. अमरेंद्र बाहुबली का एंट्री सीन हो या देवसेना का राज्य बचाने के लिए पिंडारी लोगों से युद्ध वाला दृश्य ऐसे ही  दृश्य हैं. फ़िल्म के हर दूसरे सीन में कुछ खास है . यह कहा जाये तो गलत न होगा. हालांकि यह फ़िल्म लार्जर देन लाइफ है लेकिन कुछ दृश्यों में विश्वसनीयता कोसों दूर लगती है. ताड़ के पेड़ के ज़रिए सैनिकों का महिष्मति में प्रवेश करने वाला दृश्य ऐसा ही कुछ था. साउथ के सिनेमा का असर इसे कह सकते हैं.

अभिनय की बात करें तो प्रभाष ने बाहुबली के लार्जर देन लाइफ वाला किरदार बखूबी जिया है. उनका स्क्रीन प्रेजेंस इतना सशक्त है कि उनसे आंखे नहीं हटती है. अनुष्का शेट्टी बेहतरीन रहीं हैं. उन्होंने एक योद्धा राजकुमारी की भूमिका को पूरी शिद्दत से निभाया है. राम्या पिछले पार्ट की तरह इस भाग में भी सशक्त राजमाता के किरदार को बखूबी निभाती दिखी.  उनसे बेहतरीन इस किरदार में किसी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. कट्टप्पा उर्फ सत्यराज का किरदार  इस भाग और ज़्यादा बेहतरीन बन पड़ा है.

वह कॉमेडी करते फर्स्ट हाफ में दिखें है. तमन्ना के लिए फ़िल्म में करने को कुछ खास नहीं था. वह मुश्किल से इस बार स्क्रीन में नज़र आई हैं. राणा दुग्गाबाती अपने प्रभावशाली अभिनय से नफरत पैदा करने में कामयाब रहे हैं .बाकी के किरदार भी अपनी भूमिकाओं में जमे हैं. फ़िल्म के गीत औसत हैं. चूंकि वह डब किये हैं इसलिए कानों को सुकून नहीं देते हैं. फ़िल्म का बैकग्राउंड संगीत उम्दा है. जो कहानी में एक अलग ही जोश भर जाते हैं. कुल मिलाकर एस एस राजामौली  की यह मैग्नम ओपस् उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरती है.

Check Also

Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA

News desk : Rajeshwar Rana of Darbhanga Bihar has achieved success in his field considering …

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …