Breaking News

उ०प्र० चुनाव :: तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों 61.16 फ़ीसदी मतदान

20170219_110206लखनऊ(राज प्रताप सिंह)- उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए चल रहे चुनाव में आज तीसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान शाम पांच बजे ख़त्म हो गया। तीसरे चरण में करीब 61.16 फ़ीसदी हुआ मतदान हुआ।
पहले और दुसरे चरण की तरह इस बार भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला पहले दो घंटे में ही मतदाता विभिन्न केंद्रेां पर उमड़े। सुबह सात बजे से ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही बाराबंकी, सीतापुर सहित 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान में भी काफी लोग एकत्र थे। लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, हालांकि राजधानी लखनऊ और कानपुर के शहरी इलाकों में मतदान थोडा सुस्त दिखा। ग्रामीणों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।
आज लखनऊ के साथ फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुआ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के साथ लखनऊ के जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने मतदान किया। बाराबंकी में कांग्रेस के नेता पीएल पुनिया ने अपने परिवार के वोट डाला। यहां के जैदपुर से उनके पुत्र तनुज पुनिया मैदान में हैं।
पत्थरबाजी पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि उनको निशाना बनाकर कुछ अराजक तत्व इस पत्थरबाजी की धटना को अंजाम दिये है। शिवपाल यादव ने कहा कि उनको कई दिनों से धमकी मिल रही है। पत्थरबाजों से निपटने के लिये तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गयी। जिससे पथराव करने वाले वहां से भाग गए।
इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं। इस चरण के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इटावा में सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस चरण में शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 सीटों में से 55 सीटें जीती थीं। वहीं बसपा को छह और भाजपा को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी।
12 जिलों में 5 बजे तक 61.16 फीसद मतदान
जिला प्रतिशत
औरैया :61.78%
बाराबंकी: 68.00%
कन्नौज : 64%
उन्नाव: 61.00%
सीतापुर: 69.00%
फर्रुखाबाद: 62.50%
हरदोई: 59.60%
कानपुर देहात: 60.7%
कानपुर नगर: 56.4%
लखनऊ: 60.00%
मैनपुरी: 58.72%
इटावा: 65.00%
पांच सीटों में वीवीपैट की सुविधा : लखनऊ के तीन और कानपुर नगर के दो विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर व लखनऊ पूर्व तथा कानपुर के गोविंदनगर व आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में 2,549 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की ।
लखनऊ : 5 बजे तक 58.10 प्रतिशत वोट
लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ।
मलिहाबाद-168- 62 %
बक्शी का तालाब-169- 66 %
सरोजनीनगर-170- 58 %
लखनऊ पश्चिम-171- 58 %
लखनऊ उत्तर-172- 56 %
लखनऊ पूर्वी-173- 53 %
लखनऊ मद्य-174- 52 %
लखनऊ कैंट-175- 56 %
मोहनलालगंज-176- 62 %

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …