Breaking News

चाहे यहां के हों, या बाहर के, सबकी जिम्मेदारी : योगी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश जो भी आ गए हैं, या पहले से रह रहे हैं, उनकी पूरी ज़िम्मेदारी उनकी सरकार की है। इन सभी को सरकार भोजन, शुद्ध पानी, दवा देंगे। ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उनके चलते बाक़ी लोगों के स्वास्थ्य का कोई ख़तरा न हो। दूसरे राज्यों के लोग अगर यहीं रहना चाहते हैं तो कोई बात नहीं। सबकी हिफ़ाज़त मेरी ज़िम्मेदारी है। सीएम ने रविवार को अपने आवास पर अफसरों की बैठक में कहा कि बाहरी राज्यों के कामगारों की दैनिक ज़रूरतों और आर्थिक ज़रूरतों का ख्याल रखा जाना चाहिए।

ताकि वह लोग अपने अपने राज्यों के लिए पलायन ना करें। जो चुनौती हमारे यूपी राज्य में पलायन के रूप में आयी हैं, हम नहीं चाहते कि पलायन के चलते बाकी राज्यों के सामने यह चुनौती आए। सीएम ने जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि वह दुकानों पर जरूरी सामानों की रेट लिस्ट लगवाएं और उसका पालन करवाएं। जो जमाख़ोरी की गड़बड़ करें, उनके ख़िलाफ़ एफआईआर समेत कड़ी कार्रवाई करें।असल में पिछले दो तीन दिनों से भारी तादाद दिल्ली सीमा से लोग यूपी लौट रहे हैं। इस कारण उत्तर प्रदेश सरकार के सामने इन सबको सुरक्षित पहुंचाना बड़ी चुनौती है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …