गया।जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कोंच प्रखंड कार्यालय एवं टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी कोंच प्रखंड कार्यालय पहुॅचे। प्रखंड कार्यालय मे कई कमरों को बंद पाये जाने पर कारण पूछा । बताया गया कि जिनके प्रभार में उक्त कक्ष है वे अन्यत्र गये है। निर्वाचन कक्ष में पाया कि कागजात एवं अभिलेख यत्र तत्र बिखरे पडे है, आलमीरा भी नहीं है। नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखों एवं दस्तावेजों को सही प्रकार से रखने एवं अलमीरा क्रय का निर्देश दिया गया। निर्वतमान प्रखंड प्रमुख का नाम लिखा बोर्ड कक्ष के बाहर लगा पाये जाने पर हटाने को कहा गया। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को बुलाकर उपस्थिति ली गई, कोई कर्मी के पास आई कार्ड नहीं होने पर क्षोभ जताया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी कर्मियो को आई कार्ड सुनिश्चित कराने को कहा गया। अंचल कार्यालय मे भू अभिलेखों एवं कागजातों के सही प्रकार से रखरखाव कक्ष में नहीं पाये जाने पर प्रभारी पदाधिकारी को फटकार लगाई गई। वर्षवार अभिलेखों के समुचित रख रखाव के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि कौन कर्मी या पदाधिकारी कब आते है और जाते है सीसीटीवी से पता कर उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराये। निरीक्षण के क्रम में निलंबित चौकीदार सह रात्रि प्रहरी लालदेव प्रसाद ने जिलाधिकारी से कहा कि घरेलु विवाद के कारण वे एक वर्ष से निलंबित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच कर उन्हें निलंबन मुक्त किया जायेगा। उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछा कि प्रखंड अंतर्गत कौन कौन सी योजनाएॅ चल रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर फटकार लगायी गई कहा कि आपका प्रखंड है और प्रखंड में चल रही योजनाओं की जानकारी आपको रहनी चाहिए। ओडीएफ की समीक्षा में प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर नाराजगी जतायी। निर्देश दिया गया कि मोटिवेशन में तेजी लाये। वार्ड स्तर पर गठित निगरानी समिति का नियमित अनुश्रवण करे। पंचायत स्तर पर कोर टीम का गठन कर ओडीएफ अभियान में तेजी लायें। आवास योजना की समीक्षा में भी जिलाधिकारी उत्तर से असंतुष्ट दिखे। अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि कोंच प्रखंड मे ओडीएफ, आवास योजना एवं अन्य योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, जांचकर प्रतिवेदन दें। प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय की जर्जर स्थिति को देख जिलाधिकारी ने कार्यालय का अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। ई किसान भवन का भी उन्होने निरीक्षण किया।वही कोंच प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने नवनिर्मित टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। प्रसव वार्ड में मरीजों से पूछा कि यहां कोई समस्या तो नहीं है। डाक्टर आते है या नहीं, दवा, खाना मिल रहा है या नही। उन्होने रोस्टर ड्यूटी चार्ट पंजी की मांग की और देखा। ड्यूटी चार्ट के अनुसार कर्मियो की उपस्थिति की जांच की गई। ओपीडी में लगे दवाओं की सूची के अनुसार उपलब्ध दवाओं के स्टॉक से मिलान किया गया। कुत्ते काटने की दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारणों के विषय मे पूछने पर बताया गया कि कम संख्या में आपूर्ति और अधिक सख्या में मरीज के कारण दवा अनुपलब्ध है । जिलाधिकारी ने हर हाल मे दवाओं की उपलब्घता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को कोई असुविधा ना हो, किसी प्रकार की समस्या है तो मुझे बताएॅ। जिलाधिकारी के निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उप विकास आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रिची पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी एवं अन्य मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …