Breaking News

बिहार :: आरएन सिंह स्मृति जिलास्तरीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 6 से 8 दिसंबर तक

धर्मवीर कुमार, बीहट (बेगूसराय) : बेगूसराय जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित आरएन सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज 6 दिसंबर से किया जाएगा। जो 8 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले की समृद्धि महिला पुरूष टीम सहित विद्यालय टीमों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि जिला कबड्डी संघ के संस्थापक आरएन सिंह की स्मृति में त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में किया गया है। इस आयोजन में जिले की बेहतरीन टीमों के साथ-साथ विद्यालय टीमों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि ये बच्चे भी कबड्डी की नई तकनीक से अवगत होते हुए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सके। वहीं दूसरी ओर 10 दिवसीय मैट मैच को लेकर बेगूसराय के कबड्डी खिलाड़ी ने अभ्यास शुरू किया गया। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संबद्ध जितने भी कबड्डी टीम व खिलाड़ी हैं वो महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के हॉल में लगे मैट पर आकर अभ्यास कर सकते हैं। विदित हो कि बिहार सहित राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मैट पर किया जा रहा है। जबकि बेगूसराय जिला के महिला व पुरूष कबड्डी खिलाड़ी अब तक गांव की मिट्टी पर कबड्डी का अभ्यास करते आ रहे हैं। अब खिलाड़ी नयी तकनीक के साथ मैट पर अभ्यास करेंगे। ताकि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में कोई भी परेशानी नहीं हो। शनिवार को मैट अभ्यास का शुभारंभ किया गया। जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। मौके पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार पासवान, कबड्डी खिलाड़ी लीलांबुज की उपस्थिति में अभ्यास शुरू कराया गया। पहले दिन के अभ्यास मैच में महिला खिलाड़ी में कोमल, सरिता, श्वेता, प्रीति, राधिका, प्राची, मंटुश, स्वेता और पुरुष वर्ग में अगम, मोनू, सचिन, मुकेश, उत्तम, अमन सहित 50 अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सचिव पन्नालाल ने बताया कि संघ से सम्बद्ध खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *