Breaking News

बिहार :: प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित

मोहन झा, बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरिपुर रुदौली स्थित संकुल संसाधन केंद्र में शनिवार को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई का बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने किया। बैठक में नियोजित शिक्षकों के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने, गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा कि जहां एक ओर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा बेगूसराय के द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में अलग-अलग तिथियों में शिविर लगा कर नियोजित शिक्षकों के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण का फैसला शिक्षक हित में है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर असंगत एवं हास्यास्पद फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को ससमय वेतन नसीब नहीं होता है और न ही कोई भत्ता नसीब है वह शिक्षक ड्रेस कोड का पालन कैसे कर पाएगा। ऐसी परिस्थिति में ड्रेस कोड लागू करना बिलकुल ही हास्यास्पद है। बैठक में नियोजित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उनत्तीस नवम्बर को विधानसभा के घेराव करने का भी फैसला लिया गया। जिसमें अधिकाधिक नियोजित शिक्षकों से भाग लेने का अनुरोध किया गया। बैठक को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि अम्ब्रेश प्रसाद सिंह, जिला प्रतिनिधि सौरव कुमार, प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार विदुर, प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय आदि लोगों ने संबोधित किया। वहीं आफताब अंसारी, रानी चौधरी, रामकल्याण सहनी, राजकुमार राम, संयुक्त सचिव संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार झा, देवेन्द्र पंडित चन्द्रदेव कुमार सहनी, हेमंत कुमार दास, ऋतुराज प्रसाद, बलराम प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, राकेश रंजन, संजय पासवान, अजीत कुमार शर्मा, दिनेश चौधरी, राजेश कुमार समेत दर्जनों नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *