Breaking News

बिहार :: बॉलीवाल में पटना की टीम ने जीत का परचम लहराया

तेघड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता : प्रखंड अन्तर्गत रातगांव पंचायत में नवोदय क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय बॉलीवाल शील्ड टूर्नामेंट के फाईनल मैच में बीएसपीएचसीएल पटना की टीम ने एक रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में एसएनपी मधुरापुर की टीम को 3-0 से पराजित कर विजेता शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा डा. निशांत ने अपने संबोधन में कहा कि बेगूसराय जिला कि धरती बालीवाल के लिये काफी उर्वरा है। इस जिले के कई खिलाड़ियों ने बॉलीवाल के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित किया है। उन्होंने खेल के विकास के लिये हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीके सिंह ने विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है। सभा को भूमि सुधार उप समाहर्ता खुर्शीद अकरम, थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप आदि ने संबंधित किया। सभा का संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार चौधरी ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियां ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड एवं पुरस्कार का वितरण किया। इस दौरान टीम के सचिव शमशेर आलम, मुखिया सुमन कुमारी, पंसस सिकंदर ठाकुर, सुशील कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका रामाज्ञा सिंह एवं डा. सोहराब ने निभाई।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *