बेगूसराय (आरिफ हुसैन) : शनिवार को को रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बेगूसराय के सांसद डा. भोला सिंह, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला, मेयर बेगूसराय यूपी सिंह, ललित नारायण प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), समीरन सरकार मुख्य महाप्रबन्धक (परियोजना), टीके सेठ, मुख्य महाप्रबंधक (पी एंड यू, यंत्र प्रयोग), मानस बरा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एके सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बीटीएमयू, परवेन्दर कुमार महामंत्री, एसवीपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रिफाइनरी टाउनशिप में स्थित श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उनके जीवन और संघर्षों तथा बिहार के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई द्वारा जीडी कालेज में शनिवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनायी गयी। मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि डा. श्रीकृष्ण सिंह का जन्म भले बेगूसराय जिला नहीं था परन्तु उनका कार्यभूमि बेगूसराय था। भारत के मानचित्र पर बेगूसराय को लाने का काम श्रीकृष्ण सिंह ने किया। मौके पर प्राचार्य डा. अवधेश सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, राहुल कुमार, जिला महासचिव प्रिंस, सुमंत आलोक, जिला सचिव फैयाज, राहुल, ओम, निकिता, निधि, मो. इमाम, रतन कुमार, विवेक, रवि, शंभू, मोहन, चंदन, कन्हैया, विनोद, अजहर, अविनाश, मकसूद, संतोष, महबूब, इमामुल, चंदन आदि छात्र नेता उपस्थित थे। वहीं सीवीआरकेसी फाउंडेशन कार्यालय में बिहार केसरी डा. कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन की अध्यक्ष अमिता भूषण ने की। इस अवसर पर डा. श्रीकृष्ण सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़कर लोगों ने अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में सोहरा अंसारी, कमर अंसारी, ओम प्रकाश आदि शामिल थे। वहीं शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के अप्रतिम बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह श्रीकृष्ण चौक नगर निगम स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की। जबकि संचालन हिन्दी व्याख्याता व साहित्यकार डा. चन्द्रशेखर चौरसिया ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूसराय नगर निगम के उपमेयर राजीव रंजन ने कहा कि श्री बाबू बिहार के नवनिर्माण में अद्वितीय सहयोग किया। वे विलक्षण व्यक्तित्व का परिचय दिया था, उनका मैं हृदय से नमन करता हूं। मौके पर अभिनेता अमिय कश्यप, डा. चन्द्रशेखर चौरसिया, शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, जेपी सेनानी के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो, फिल्म कलाकार बबलू आनंद, संजय कुमार, छात्र नेता राजा कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता व एपीपी विपिन राय, डा. कृष्णदेव पासवान, जेपी सेनानी के नेता डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह, आलोक कुमार, गौरी कुमारी आदि ने बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना विचार व्यक्त किया।
तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखण्ड अन्तर्गत नव जीवन वासुदेव पुस्तकालय बजलपुरा में बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानन्द सिंह ने की। मौके पर उपस्थित लोगों ने श्रीकृष्ण बाबू की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू ने नैतिक मूल्यों पर आधारित राजनीति किया जो नयी पीढ़ी के लिये प्रेरणा का श्रोत है। कार्यक्रम सीताराम सिंह, महेश प्रसाद सिंह, गरीबनाथ सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …