चतरा (रांची ब्यूरो): ईद पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। टंडव, गिद्धौर, मयुरहंड आदि प्रखंडों में ईद त्योहार को लेकर जगह-जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पंचायत प्रतिनिधियों व समाज सेवियों के अलावे दोनो समुदाय के लोग शामिल होकर ईद पर्व की एक दुसरे को बधाई दी। एनटीपीसी साइट कार्यालय में जीजीएम आरके सिंह के तरफ से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सामारोह में दोनों समुदाय के लोगो ने भाग लिया एवं सेवई खाया। मौके पर जीजीएम श्री सिंह ने गले मिलकर लोगों से पर्व की बधाई दी। मौके पर थानेदार सह पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, राहम मुखिया अक्षयवट पांडे, गाड़ीलौंग मुखिया शंकर चैरसिया, तस्दीक आलम, राजद नेता सुभाष दास, बिनोद पांडे आदि शामिल हुए। वहीं गिद्धौर प्रखंड में के विभिन्न स्थानों पर आयोजित ईद मिलन समारोह में प्रमुख प्यारी देवी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, 20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष चिंतामन दांगी, मुखिया राजेश कुमार दांगी, मृदुला देवी, कविता देवी, किरन देवी, पंसस महादेव दांगी, मीणा देवी, रिंकी देवी आदि शामिल हुए और एक दुसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …