नवी मुंबई में श्री चित्रगुप्त पूजा का सफल आयोजन किया गया, जिसमे 200 से ज्यादा परिवारों ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि कर्णगोष्ठी मुम्बई जो कि 1967 से मुम्बई के विभिन्न जगहों पर हर वर्ष पूजा का आयोजन कर रहा है।यह संस्था कई तरह के सामाजिक काम जैसे की असमर्थ परिवार के बेटी विवाह,बीमारों की आर्थिक सहायता और मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप जैसे कई काम करती रहती है।
समारोह में हर उम्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और इनकी हौसला बढ़ाने के लिए समिति ने सारे बच्चों को पारितोषिक के रूप में मैडल दिए। इसके बाद आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें कई तरह के प्रस्ताव पास किये गए और अगले दो वर्षों के लिए कार्यकारी समिति का चुनाव भी लोकतान्त्रिक तरीके से किया गया, श्री सुमन कुमार दास (अध्यक्ष) श्री पिंटूजी (सचिव) और श्री दामन जी (कोषाध्यक्ष) के पद से मनोनीत किया गया।
कर्णगोष्ठी मुम्बई इस वर्ष गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन शीघ्र ही करेगी और कार्यालय सह पुस्तकालय के लिए एक फ्लैट भी खरीदेगी.