Breaking News

कोजगरा :: पान-मखान का बड़ा ही महत्व, चाँद से होती है अमृत की वर्षा

दरभंगा : कोजगरा का शाब्दिक अर्थ को-जागृतिpicsart_10-16-12-40-17-320x274.कौन जाग रहा है और कौन सो रहा है. महालक्ष्मी जो देवी इस रात कमल आसन पर विराजमान होकर धरती पर आती हैं.मां लक्ष्मी इस समय देखती है कि उनका कौन भक्त जागरण कर उनकी प्रतीक्षा करता है, कौन उन्हें याद करता है.
आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को यह व्रत होता है. चांद तो यूं भी खूबसूरत होता है परंतु इस रात चांद की खूबसूरती देखते बनती है. कहा गया है कि इस रात चांद से अमृत की वर्षा होती है. इस रात दुधिया प्रकाश में दमकते चांद से धरती पर जो रोशनी पड़ती है उससे धरती का सौन्दर्य यूं निखरता है कि देवता भी धरती पर आनन्द की प्राप्ति हेतु चले आते हैं.2016-purnima-vrat-fasting-days-pournami-vatam-dates-320x242 कोजगरा नव विवाहितों की शादी के बाद पहली बार होता है. वैसे तो यह पर्व ब्राह्मण व कर्ण कायस्थों द्वारा मनाया जाता रहा है, लेकिन अब इसे अन्य जाति-वर्ग के लोग भी मनाने लगे हैं. कोजागरा पर दूल्हे की ससुराल से बड़ा सा डाला आता है.इसमें धान, दूब, मखान, पान की ढोली, नारियल, केला, समूची सुपारी, यज्ञोपवीत, लौंग, इलायची, चांदी की कौड़ी, दही, मिठाइयां सजाकर रखी रहती हैं. पहले मिथिला की हस्तकला के नमूने भी इस पर सीकी से बनी पौती, सुपारी, इलायची व लौंग का छोटा पेड़ आदि होता था. इस डाला के आकार व व्यवस्थित सामग्री को देखने लोग आते हैं और वर की ससुराल के बेहतर होने का अंदाजा लगाते हैं. दूल्हे की ससुराल से वर के साथ ही उनके परिवार जनों के लिए वस्त्र भी आते हैं.

ग्रामीणों के बीच बांटने और उन्हें निमंत्रित कर भोजन कराने के लिए दूल्हे की ससुराल से ही मखान व अन्य पकवानों की सौगात आती हैं. कोजागरा पर देवी लक्ष्मी को भगवती घर ले जाने की विधि के बाद दूल्हे को काजल व चंदन-तिलक लगाया जाता है. इसके बाद ससुराल का वस्त्र पहनाकर चुमावन के लिए दूल्हे को बिठाया जाता है. यह पर्व दूल्हे के घर होता है और इस दौरान दुल्हन मायके में रहती है. इसीलिए बहन की जगह उनके भाई चुमावन के लिए बैठते हैं. घर की महिलाओं द्वारा चुमावन के बाद बुजुर्ग मंत्र के साथ दूर्वाक्षत देकर दूल्हे को आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद पान-मखान के वितरण के साथ ही बच्चों की आपाधापी शुरू हो जाती है. लोगों के दांत पान से रंग जाते हैं. पान-मखान के लिए आने वालों में जाति या वर्ग का बंधन नहीं होता है. हालांकि, कई जगह पान-मखान के लिए ‘हकार’ देकर बुलाने की भी परंपरा है.

 

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos