Breaking News

छठ पूजा :: महँगाई पर भारी पड़ी आस्था, खरीददारों की भीड़ से बाजार रहा गर्म

picsart_11-03-09-17-12-320x314दरभंगा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजारों में काफी रौनक दिखी. गुरूवार को मशरफ बाजार, दरभंगा टावर,गुदड़ी,लहेरियासराय गुदरी,दोनार,चट्टी चौक,बाकरगंज में खरीददारों की काफी भीड़ थी.भीड़ के कारण बहुत सारे सामान खरीददार 1 दिन बाद लेंगे यानि आधी खरीददारी आज और आधी खरीददारी होगी कल.

छठ पर्व नहाय खाय के साथ शुक्रवार से आरंभ है। इस दिन व्रती कद्दू-भात खाते हैं। साथ में होती है धनिया पत्ते की चटनी। व्रती अगस्त के फूल की पकौड़ी भी बनाते हैं।
चार दिवसीय छठ महापर्व के शुरू होने के पहले ही इन सभी चीजों के भाव आसमान छूने लगे हैं। फिर भी
महँगाई पर आस्था भारी पर रही है. छठ को लेकर बाजार गर्म हो गया है। पूजन व प्रसाद में प्रयुक्त सभी चीजों के दाम आसमानी हो रहे हैं। अगस्त का फूल तो 400 रुपये किलो और कद्दू का भी रेट बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले यह 30 रुपये किलो था। आज मंडी में 50 से 60 रूपये और गली-मोहल्लों में 65 रुपये पर पहुंच गया। धनिया पत्ता पहले से ही तल्ख है। मंडी में यह 100 रुपये और खुदरा विक्रेताओं के यहां 130 रुपये किलो बिक रहा है।चीनिया केला 200 से 350 रुपये और हरा छाल 100 से 300 रुपये प्रति घौंद बिक रहा है। खुदरा में बढिय़ा केला 60-70 रुपये दर्जन है। थोक मंडी में खरीदारी पर 30 फीसद की बचत हो सकेगी।थोक मंडी में सेब का भाव 70 से 75 रुपये किलो चल रहा है। खुदरा में भाव 100 से 120 रुपये किलो है.अनार थोक मंडी में 80 से 100 रुपये और खुदरा में 100 से 140 रुपये किलो बिक रहा है.अमरूद का थोक मंडी में भाव 20 से 22 रुपये है, जबकि खुदरा में 30 से 40 रुपये प्रति किलो, थोक मंडी में संतरा 40 से 45 रुपये किलो है और खुदरा में 50 से 60 रुपये किलो,थोक मंडी में गन्ना का भाव 8 से 10 रुपये प्रति पीस है, जबकि खुदरा में यह 30 से 40 रुपये जोड़ा बिक रहा है.

चना 120 से 140 रुपये किलो तथा चना दाल 130 से 150 रुपये किलो बिक रही है. चना के महंगा होने का असर बेसन, सत्तू, भूंजा पर भी पड़ा है। इनके दाम भी 40 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। बेसन अब 160 रुपये, सत्तू 180 रुपये और चने का भूंजा भी 180 रुपये प्रति किलो
बिकने लगा है।

चीनी का स्वाद भी कड़वा हो गया है। यह 42 से बढ़कर 46 रुपये किलो पर पहुंच गई है.चीनी का भाव भले आसमान छू रहा हो, लेकिन गुड़ में राहत मिली है.यह 50 से घटकर 40 रुपये किलो पर आ गया है। छठ के प्रसाद बनाने में गुड़ का खूब उपयोग होता है.

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …