रांची (ब्यूरो) : यथाशीघ्र ही मां भद्रकाली मंदिर परिसर के रैयतों की भुमि की मुवावजा दे दी जाएगी। इससे पहले मंदिर के रैयतों के साथ बैठक कर बातें की जायेगी तभी इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा। यह बात बुधवार को भद्रकाली मंदिर परिसर में चतरा जिले के नये उपायुक्त संदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता में कही। वे यहां चतरा उपायुक्त के प्रभार लेने के बाद पहली बार मां भद्रकाली माता की पूजा अर्चना करने अपने पत्नी के साथ आये हुए थे। उन्होंने कहा कि आहुत बैठक के दौरान रैयतों के साथ भुमी की कागजात समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिससे मंदिर के रैयतों पर विशेष रूप से ध्यान भी रखी जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर परिसर में जगह -जगह सौंदर्यीकरन के साथ साथ वाहनं पड़ाव पर्यटकों, शैलानियो व दुर दराज से आए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रात्रि विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा।जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कई नामचीन मंदिरो के मठाधिसो व् बौद्ध गया के प्रशासनिक पदाधिकारियो से मिलकर इस क्षेत्र में पर्यटक के विस्तार की बातें कहीं। इससे पुर्व वे मां भद्रकाली माता की पूजा कर पंचमुखी बजरंग बलि, सहस्त्र शिव लिंगम व् बौद्ध स्तुपा का दर्शन कर माँ भद्रकाली में 14 वर्षो से अनवरत चल रहे राम-नाम संकीर्तन मंडली में पहुँच वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मौके पर बीडीओ ज्याशंखी मुर्मू, इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम ,मंदिर प्रबंधन समिति के आजीवन सदस्य रतन शर्मा ,बिसशुत्रि अध्य्क्ष मिरतुंजय सिंह ,जे0वी0एम0 प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह व् सुधीर रॉय समेत कई प्रबंधन सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …