Breaking News

जालंधर :: एनआरआई ने धोखे से करवाई दो शादियाँ।

img-20161018-wa0005

जालंधर(राजीव धम्मि) : ज़िला की फिल्लौर कस्बा के गांव दादूवाल की एक महिला ने एक अनिवासी भारतीय पर आरोप लगाया है कि उसनेे शादीशुदा होने के बावजूद अंधेरे में रखकर उससे दूसरी शादी करवाई और बावजूद शादी करने के बाद उसे साथ लेकर नहीं गया। महिला का आरोप है कि भूपिन्द्र सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी कैलीफोर्निया (अमेरिका) ने उसके मां-बाप से दहेज के लिए भी दबाव डाला और विवाह से 10 दिन बाद ही उसे अपने यहां स्थित घर से निकाल दिया और पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि विवाह के समय उसके माता पिता ने करीब आठ लाख रूपये भूपिंदर सिंह एवं उसके माता पिता ने दहेज़ के लिए मांगे और दबाव डाल कर लड़की के माता पिता से ले लिये।

img-20161018-wa0001

पीड़ित महिला ने फिल्लोर मार्किट कमेटी के चेयरमैन एवं मौजूदा अकाली दल के मेंबर अमरजीत सिंह संधु पर कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि संधु मौजूदा अकाली सरकार में होने के कारण अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल करके उनपर एवं पुलिस पर भी दबाव बना रहे हैं जिस कारण पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।महिला ने इस संदर्भ में एस.एस.पी. देहाती को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है। डिप्टी कमिश्नर पुलिस के कार्यालय से शिकायतकर्ता महिला की यह शिकायत जांच के लिए थाना प्रभारी सदर को भेजी गई है। पीड़ीता ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos