जालंधर(राजीव धम्मि): जालंधर के जी.टी.बी.नगर में लवली कार्यना स्टोर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कोक कंपनी के थम्स अप ब्रांड की 200 एम. एल. की बोतल में कुछ प्लास्टिक नुमा पदार्थ मौजूद था। जब मीडिया लवली कार्यना स्टोर में पहुंची तब स्टोर के मालिक इंदरजीत सिंह (लवली) ने बताया की उन्हें ये थम्स अप का माल करीबन पंद्रह दिन पहले ऑर्डर देकर मंगवाया था दीवाली से एक दो दिन पहले कंपनी ने माल उनकी दुकान पर छोड़ा था। जिस में से एक ये थम्स अप की बोतल में आज सुबह जब वह बोतल की आम रूटीन की तरह फ्रिज में रखने लगे तब उन्होंने इस बोतल में प्लास्टिक नुमा कुछ चीज़ देखा, तब उन्होंने मीडिया से संपर्क किया और मीडिया ने जब कोका कोला कंपनी के सेल्समैन एवं डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने भी फ़ोन रिसीव नहीं किया.