Breaking News

जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन!

एम.एल.सी. चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्टैटिक/गश्ती/जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की गयी प्रतिनियुक्ति!

दरभंगा:- दरभंगा, 28 मार्च 2022 :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद द्वारा जिला संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा है कि 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन, 2022 का मतदान 04 अप्रैल 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से संध्या 04ः00 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने संयुक्तादेश में कहा है कि मतदान क्षेत्रों/मतदाता समूहों के विरूद्ध दरभंगा जिला में अवस्थित 18 प्रखण्ड यथा – जाले, सिंहवाड़ा, केवटी, दरभंगा सदर, हनुमाननगर, हायाघाट, बहादुरपुर, बहेड़ी, बिरौल, बेनीपुर, मनीगाछी, तारडीह, अलीनगर, घनश्यामपुर, किरतपुर, बिरौल, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड कार्यालय भवन को मतदान केन्द्र के रूप में निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन के दौरान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भिक मतदान सुनिश्चित कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
इनके साथ ही सम्पूर्ण सदर अनुमण्डल हेतु विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता, दरभंगा को जोनल दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं सम्पूर्ण बेनीपुर तथा बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र के अखिलेश प्रसाद सिंह, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) को जोनल दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने संयुक्तादेश में कहा है कि मतदान सामग्री वितरण केन्द्र दरभंगा क्लब, दरभंगा एवं मतदान के पश्चात् पोल्ड मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु महिला आई.टी.आई, रामनगर के काउन्टरों पर भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि मतदान सामग्री वितरण तिथि 03 अप्रैल के 10ः00 बजे प्रातः में तथा मतदान के पश्चात् पोल्ड मतदान सामग्री प्राप्ति तिथि 04 अप्रैल 2022 के पूर्वाह्न में अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी की भी नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही प्रतिनियुक्ति गश्ती एवं जोनल दण्डाधिकारी को निदेशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी पीठासीन पदाधिकारियों के सहयोग से मतदान के पश्चात् शील्ड मतपेटिका संग्रह करवाकर डब्लू.आई.टी.आई., रामनगर स्थित बज्रगृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्टैटिक दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया वे यह सुनिश्चित करेंगे कि 03 अप्रैल 2022 को उनके मतदान केन्द्र के लिये प्रतिनियुक्त मतदान दल, मतदान सामग्री, बैलेट बॉक्सा, मतपत्र आदि के साथ उसी दिन मतदान पर पहुँच जाएगें। तत्पश्चात् इस आशय का प्रमाण-पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी मतदान के दिन (04 अप्रैल 2020) को प्रातः 06ः00 बजे तक निश्चित रूप से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर ससमय (08ः00 बजे प्रातः में) मतदान प्रारंभ करवायेंगे तथा मतदान समाप्ति तक स्थल पर ही बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि मतदान निर्धारित समय के बाद भी जारी रहता है, तो विहित प्रक्रिया के अनुरूप पर्ची ससमय वितरण करवाने हेतु पीठासीन पदाधिकारी को मार्गदर्शन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मतदान के बाद सभी बैलेट बॉक्स पीठासीन पदाधिकारी द्वारा जब तक बज्रगृह में जमा नहीं करवा दिया जाता है, तब तक सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी के साथ बने रहेंगे।
  उन्होंने कहा कि 03 अप्रैल 2022 को पूर्वाह्न 08ः00 बजे दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में सभी स्टैटिक/गश्ती/जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपना योगदान देंगे एवं उसी दिन संध्या में अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुँचकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकरी के साथ मतपत्र एवं मतपेटिका लेकर पहुँच गये है। इसके साथ ही वे इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने गश्ती दण्डाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने मतदान केन्द्र के आस-पास के क्षेत्रों में सघन गश्ती करते रहेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रहा है। उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी, सामग्री कोषांग एवं मतपत्र कोषांग को सभी मतदान सामग्रियाँ एवं मतपत्र 02 अप्रैल 2022 तक मतदान केन्द्रवार व्यवस्थित करने करने का निर्देश दिया, ताकि 03 अप्रैल को इसके वितरण में कोई कठिनाई न हो। जिला परिवहन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करेंगे कि 03 अप्रैल 2022 के पूर्वाह्न 08ः00 बजे तक सभी पीठासीन पदाधिकारी/गश्ती/जोनल दण्डाधिकारी को वाहन उपलब्ध हो जाए। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष हेतु भी 02 वाहनों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। परिचारी यातायात को मतदान सामग्री लेते समय सामग्री वितरण केन्द्र (दरभंगा क्लब, दरभंगा) एवं पोल्ड मतपेटिका बज्रगृह (महिला आई.टी.आई., रामनगर) में जमा करते समय वाहनों की अत्यंत भीड़ को देखते हुए उक्त दोनों स्थलों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्वाचन के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है, जो दिनांक 02 अप्रैल 2022 से 09 अप्रैल 2022 तक कार्यरत रहेंगा। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, (समेकित बाल विकास परियोजना), मोबाईल नम्बर – 9431005040 को बनाया गया है। उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष का गठन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा है कि जिले के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी चुनाव व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। साथ ही वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अनुमण्डल क्षेत्र में सभी मतदान पदाधिकारी, मतदान सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्र पर ससमय पहुँचा दिये गये है। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण हो और चुनाव के पश्चात् सभी शील्ड मतपेटिका महिला आई.टी.आई., रामनगर, लहेरियासराय स्थित बज्रगृह में पहुँचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला आई.टी.आई., रामनगर, लहेरियासराय स्थित बज्रगृह के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, मोबाईल नम्बर – 9431818365 एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), मोबाईल नम्बर – 9431822510 अमित कुमार रहेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि महिला आई.टी.आई., रामनगर, लहेरियासराय स्थित बज्रगृह के पास अग्निशाम टुकड़ी की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा) को निर्देश दिया गया है कि महिला आई.टी.आई., रामनगर, लहेरियासराय स्थित बनाये गये बज्रगृह के एंटी सबोटेज जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे। परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, दरभंगा को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अंचल कार्यालय में कार्यरत बल एवं मतदान केन्द्र के आस-पास के थाना/ओ.पी. से बल एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल एवं चुनाव कर्मी को निर्देशित किया कि परिस्थितियों के अनुरूप अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति सक्रिय, सजग एवं सचेष्ट रहकर दिये गये निर्देशों का अनुपालन दृढ़तापूर्वक करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मतदान दल के सभी पदाधिकारी/दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल कोविड-19 से सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग/गृह विभाग, बिहार, पटना से निर्गत गाइडलाइन का अक्षरसः पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos