Breaking News

Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिला में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर विभाग द्वारा दो बड़े आपूर्तिकर्ता पकड़े गए हैं।

 

 

उल्लेखनीय है कि पहले अभियोग एनएच 27 पर बिजली मोड़ के पास सदर थाना अंतर्गत पकड़ा गया जहां पूर्व से विभाग की टीम गुप्त सूचना पर वाहन का इंतजार कर रही थी।

 

 

वहां पिकअप संख्या BR01GM3702 से खीरे से ढक कर रखे कार्टून में कुल 1872 बोतलों में 869.040 लीटर विदेशी शराब जप्त कर,पिकअप चालक श्री बिंदु कुमार सिंह,ग्राम विदुलिया,थाना जंदाहा (वैशाली) को गिरफ्तार किया गया।

 

 

दूसरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जाले थाना अंतर्गत बसंत गांव से की गई। जहां केले के बगीचे में गड्ढे/ झाड़ी में छुपा कर बोरे,कार्टून में रखे 588 बोतलों में कुल 198.690 लीटर विदेशी शराब जप्त कर वहां के विमलेश राम व संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 

Advertisement

 

विदित हो कि होली के पूर्व भी विभाग ने एनएच 27 बिजली मोर के पास से ही एक कंटेनर से गुप्त तहखाना बनाकर रखा गया भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया था।

प्रदीप कुमार सहायक आयुक्त मद्यनिषेध दरभंगा ( फाइल फोटो)

 

दरभंगा मद्यनिषेध के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार औचक रूप से चलता रहेगा। इस विशेष अभियान में कई टीमों को सिविल ड्रेस में भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

 

Check Also

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Trending Videos