Breaking News

दरभंगा : कैंडल मार्च निकाल कर उरी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्वांजली दी गई।

unnamedदरभंगा : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आॅल इण्डिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने शुक्रवार की संध्या 6.30 बजे नाका न0-5 से मिर्जापुर के रास्ते चल कर दरभंगा टावर तक कैंण्डल मार्च कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम की अध्यक्षता में निकाला गया। कैंडल मार्च नाका 5 से टावर पहुँच कर उरी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्वांजली दी गई। श्रद्वांजली के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए श्री आलम ने कहा कि लगातार पाकिस्तान अपने करतूत से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार नापाक हरकते कर रहा है। जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल है। हमारे देश के जवानों का खुन इतना सस्ता नहीं है कि कोई भी आतंकी हमला करके हमें कमजोर करे। मैं भारत की सरकार से माँग करता हूँ कि अगर वह हमारे सैनिकों की सुरक्षा एवं देश की सुरक्षा में कमजोर है तो हमलोगों की सहायता ले और हमलोगों को अपने सैनिकांे एवं देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपे। निकम्मी सरकार नहीं चलेगी जो हमारे जवानों के खुन को पानी की तरह बहाने के लिए छोड़ दिया है।

देशवासी जानना चाहते हैं कि आखिर भारत सरकार की क्या मजबूरी है कि वह पाकिस्तान के आतंकी हमले से निपटने से डरता है। वहीं सभा को सम्बोध्ति करते हुए उपाध्यक्ष श्री नवीन खट्टीक ने भी भारत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार हमारे देश के सैनिकों को मारा जा रहा है लेकिन भारत सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। सरकार ने अगर इस मामले को गंभीड़ता से नहीं लिया और हमारे जवानों के खून का हिसाब चुकता नहीं किया तो ऐसी सरकार को यहाँ की जनता जल्द उखाड़ पफेंकेगी। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवक्ता अकरम सिद्दीकी, जावेद करीम जफर, पप्पु खान, शाह इमादुददीन सरवर, असद रशीद नदवी, समिउल्लाह नदवी, डा0 मो0 कलाम, समिउल्लाह नदवी, सबाहत इफतेखार, छितनेश्वर प्रसाद ने भी भारत सरकार पर जम कर हमला बोला और पाकिस्तान को अविलम्ब मुँहतोड़ जवाब देने की माँग करते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उलटे सीधे ब्यान से जनता को मुर्ख बना रही जिससे काम नहीं चलेगा। देश की जनता उरी मामले में सरकार क्या कर रही है या क्या करेगी है वह बताए और शहीद सैनिकों की विध्वा एवं उसके परिवार के सदस्यों को नोकरी के साथ साथ पाँच-पाँच करोड़ रूपये मुआवजा अविलम्ब दे। कैंण्डल मार्च सेखर कुमार झा, कलेष गिरि, आनन्द गिरि, सचिन राम, संगीत कुमार पासवान, राहुल गिरि, मिथिलेष कुमार पासवान, मो0 अरमान, मो0 तबरेज के साथ साथ संगठन के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos