दरभंगा : जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रखण्डों में शौचालय निर्माण हेतु सर्वे करने का निदेश दिया। सभी प्रखण्डों मे कम्प्यूटर आॅपरेटर के प्रतिनियुक्त कर दिये जाने की जानकारी दी गई। कार्यादेश निर्गत किये जाने वालो को ही शौचालय निर्माण के एवज में सरकारी सहायता राशि दी जाएगी। शौचालय निर्माण के उपरांत राशि भुगतान के पूर्व जाँच कमिटी जाँच कर भुगतान हेतु अनुशंसा करेगी। अबतक किये गये भुगतान के एवज में उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने का निदेश दिया गया। जिला में शौचालय निर्माण हेतु यूनिसेफ के साथ तकनीकि सहयोग का प्रस्ताव विभाग को भेजे का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा, निदेशक डीआरडीए जेड हसन, जिला कोडिनेटर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।