दरभंगा। जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। जिला पदाधिकारी ने टीकाकरण अभियान के दौरान होने वाली प्रखण्ड स्तरीय बैठकों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निदेश दिया। बहेड़ी, तारडीह, हायाघाट एवं केवटी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बैठकों से अनुपस्थिति को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए चेतावनी पत्र देने का निदेश दिया। सभी चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा समय पर विहित प्रपत्र में प्रगति प्रतिवेदन नही भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीर अनियमितता बताते हुए सबों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया। इसकी पुनरावत्ति होने पर वेतन से राशि की कटौती करने का भी निदेश दिया। जिलाधिकारी ने प्रखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा पर बल दिया। जिला भर के वैसे स्वास्थ्य प्रबंधक एवं लेखापाल जो 04 वर्षों से अधिक एक ही प्रखण्ड में पदस्थापित थे का स्थानान्तरण सभाकक्ष में लॉटरी के माध्यम से किया गया।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारीगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।