दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड मूवी का ट्रेलर लांच

picsart_11-03-05-03-36-240x220बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: Return Of Xander Cage’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दीपिका हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल संग शानदार एक्‍शन सीन्‍स करती नजर आ रही हैं. दीपिका का हॉट एंड बोल्‍ड अंदाज फैंस को हैरान करेगा. इससे पहले फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज हुआ था जिसमें दीपिका हाथों में गन लिये नजर आईं थी.

दीपिका फिल्‍म में सेरेना नामक किरदार निभा रही हैं. इंडिया में इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए कई प्‍लान बनाये गये है. हाल ही में दीपिका ने इंस्‍टाग्राम पर एक टीजर भी शेयर किया था जिसमें उनके किरदार के बारे में बताया जा रहा है. फिल्‍म में विन डीजल मुख्‍य भूमिका में हैं और दीपिका उनके साथ एक्‍शन सीन करती नजर आ रही हैं.

ट्रेलर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें..

जनवरी में रिलीज हो रही इस फिल्‍म का इंतजार दीपिका के साथ-साथ उनके फैंस को भी है. कुछ दिनों पहले दीपिका फिल्‍म को प्रमोट करने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 10’ के घर पहुंची थी. इसके अलावा दीपिका और विन सोशल मीडिया के जरिये भी फिल्‍म को प्रमोट कर रहे हैं.

Check Also

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …

डेस्क। देशभर के सभी कायस्थ बंधु, मातृशक्ति एवं युवा साथियों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा …

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

Trending Videos