Breaking News

प्रतापपुर : थानाप्रभारी को मिला एक और प्रशस्ति पत्र।

img-20161017-wa0011प्रतापपुर (चतरा) : झारखंड के पुलिस महानिदेशक डी.के.पाण्डेय ने प्रतापपुर के थानाप्रभारी मधुसुदन मोदक को एक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह प्रशस्ति पत्र 30 अगस्त 2016 को भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य व भाकपा माओवादी के रिजनल कमिटी के हार्डकोर नक्सली अरविंद का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अजय यादव की गिरफ्तारी के लिये दिया गया है।अजय की गिरफ्तारी प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रोजगार सेवक उमेश राम के कार्यालय से हुई थी।पुलिस टीम का नेतृत्व थानाप्रभारी मधुसुदन मोदक कर रहे थे। इस प्रकार नौ माह के संक्षिप्त कार्यकाल मे थानाप्रभारी मधुसुदन मोदक को यह चौथा पुरस्कार मिल गया।  इससे पूर्व 05 अगस्त 2016 को डीआइजी हजारीबाग द्वारा चतरा मे पुलिस ड्यूटी मीट 2016 का पुरस्कार, आपदा राहत हेतु 15अगस्त 2016 को उपायुक्त चतरा व एस पी चतरा द्वारा संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र, सामाजिक पुलिसिंग के तहत बेहतर कार्य के लिये डीजीपी डीके पाण्डेय द्वारा 26 सितंबर 2016 को राँची पुलिस मुख्यालय मे प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था।प्रतापपुर वासियों व सहकर्मियों ने मोदक को बधाई व डीजीपी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos