Breaking News

बिहार :: ओबीसी बैंक द्धारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह में दर्जनों लोगों ने लिया शपथ

संवाद सूत्र बिहटा – गुरुवार को ग्राम पंचायत अमहारा के मुखिया नरेश सिंह के नेतृत्व में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ,बिहटा, पैनाल शाखा के द्धारा अपने ग्राहकों सहित आम नागरिकों के बीच  सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने संबोधित करते हुए कहा कि  सतर्कता जागरूकता मनाने का मुख्य उद्देश्‍य है की लोगों को भ्रष्‍टाचार से जुड़े तरीकों और इनकी शिकायत करने के बारे में जागरूक करना है। यह अभियान भ्रष्‍टाचार रोकने में लोगों को शामिल करने का जनांदोलन है।वही उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है। जिसे दूर करने के लिए हम सबको साथ मिलकर कार्य करने की आवश्कता है। प्रत्येक नागरिक को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ वचनबद्ध होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करना होगा तभी इसे समाप्त करने में सफलता मिलेगी। लोगों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों को पालन करने, रिश्वत नहीं लेने और नहीं देने, ईमानदारी से कार्य करने, कार्यो के प्रति जिम्मेवार रहने, निष्पक्ष रूप से कार्य करने, जनहित में कार्य करने, भ्रष्टाचार की घटना को उचित एजेंसी तक पहुंचाने आदि सात सूत्री संकल्प दिलाया  ।इस मौके पर शपथ लेने वाले में ग्राम पंचायत मुखिया नरेश सिंह ,आतिश सिंह ,अवनीश कुमार ,विवेक रंजन ,बुल्लू कुमार ,सतीश सिंह ,धीरेंद्र सिंह ,राहुल कुमार ,मुन्ना कुमार ,खेलाड़ी सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।

Check Also

राज्यस्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल

डेस्क। पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को बिहार …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

Trending Videos