पटना : जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चलाये गये अभियानों के बावजूद चार माह में मात्र 30 से 32% उपस्थिति ही स्कूलों में छात्रों की हो पायी. कई स्कूलों में तो 30% से भी कम अटेंडेंस है. पटना जिले की बात करें, तो 9वीं से 12वीं तक के 350 स्कूलों में 315 (90%) स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 30 से 32% के बीच में है. इसका खुलासा जिला शिक्षा कार्यालय में आये स्कूलों के अटेंडेंस रजिस्टर से हुआ है. स्कूल लगभग 40 दिन और चलेंगे. अब बाकी बचे इन सभी दिनों में कक्षाएं करने के बावजूद 75% अटेंडेंस पूरा नहीं हो पायेगा. ऐसे यदि नियमों का कड़ाई से पालन किया गया, तो 90% स्कूलों के बच्चे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पायेंगे. जुलाई में स्कूलों में सत्र की शुरुआत हुई थी.
हर महीने स्कूलों से उपस्थिति रिपोर्ट मांगी गयी थी. स्कूलों को हर दिन की उपस्थिति रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार सुबह के समय तो छात्र उपस्थित थे. लेकिन, लंच के बाद स्कूलों से छात्र नदारद पाये गये हैं. अक्तूबर में आयी स्कूलों से रिपोर्ट के अनुसार उपस्थिति में बढ़ोतरी नहीं हुई है. अब जब परीक्षा सिर पर हैं, तो ऐसे में अटेंडेंस पूरा करना स्कूलों को लिए चुनौती बन गयी है.
फरवरी में वार्षिक परीक्षा होती है. इससे पहले 75% उपस्थिति पूरी करनी होती है. इस बीच नवंबर से जनवरी तक स्कूल लगभग 40 और दिनों तक चलेंगे. नवंबर में छठ और दिसंबर से जनवरी तक गुरुपर्व के कारण इस बार स्कूल लंबे समय तक बंद रहेंगे. इससे पहले दिसंबर में परीक्षा फाॅर्म स्कूलों में भरवाया जायेगा. इससे पहले अटेंडेंस पूरा हो जाना है.