बिहारशरीफ-कुमार सौरभ: भारत का भ्रमण करते हुए देशव्यापी किसान मुक्ति यात्रा गुरूवार को बिहारशरीफ पहुंचा जहां श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान मे स्वागत सभा किया गया। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के फिरका परस्त व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किसानों को एकजूट होने का आहवान किया। इस किसान मुक्ति यात्रा का उदेश्य घाटा मुक्त खेती, कर्ज मुक्त किसान, जहर मुक्त भोजन व आत्म हत्या मुक्त भारत का निर्माण करना है इसके लिए आगामी 20 नवम्बर को दिल्ली मे किसान मुक्ति संसद का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि देश मे 85 प्रतिशत आबादी किसानों के होते हुए भी किसान बदहाल है। खेती मंहगी व घाटे का रोजगार होते जा रहा है जिसके चलते आये दिन किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर हैं। किसानों की फसलों की लागत का डेढ़ गुणा दाम देने बाौर उनके महाजनी व सरकारी कर्ज माफ करने की मांगों को लेकर चल रहे देशव्यापी किसान संघर्षो मे किसानों को शामिल होने और साम्प्रदायिक उन्मांदी ताकतों का मुंहतोड़ जबाब देने का आहवान किया। किसान मुक्ति यात्रा के स्वागत समारोह व सभा को जन आंदोलनो के राष्ट्रीय समन्वयक के नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक डाॅ सुनीलम, जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आविक साह, अखिल भारतीय किसान सभा के महामंत्री एवं पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह, अखिल भारतीय किसान सभा केरला के बजीू कृष्णन, अखिल भारतीय मजदूर किसान सभा तेलंगाना के आर चन्द्रशेखर, स्वराज अभियान कर्नाटक के कमलेन्द्र प्रताप सिंह, बंगाल से जय किसान आंदोलन के विमल कुमार वोस, महाराष्ट्र के स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के प्रहलाद इंगोले, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद व जिला सचिव रविन्द्र सिंह, भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ नालन्दा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, जिला सचिव सुरेन्द्र यादव, किसान महासभ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरियाण के नेता प्रेम सिंह गहलावत, उतराखंड के किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरूषोतम शर्मा ने किसान मुक्ति यात्रा स्वागत सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन करते हुए किसान महासभा के बिहार राज्य सह सचिव राजेन्द्र पटेल ने कहा कि बिहार मे पारित होने वाले कृषि रोड मैप मे बंटाईदारों को भी किसान का दर्जा देकर किसानों को मिलने वाली हर सुविधाएं देने की मांग करते हुए 20 नवम्बर को दिल्ली मे आयोजित किसान मुक्ति संसद मे भाग लेकर संघर्ष को तेज करने का आहवान किया। सभा की अध्यक्षता मुन्नीलाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद, आर राजकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया वही स्वागत भाषण किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी ने किया। इस दौरान 6 सूत्री मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया। यात्रा मे किसान महासभा के प्रातीय अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, राज्य सचिव रामाधार सिंह, प्रातीय उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा, प्रातीय सह सचिव उमेश सिं, किसान सभा के प्रांतिय सचिव बिनोद कुमार व अन्य नेतागण शामिल थे।
Check Also
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …
बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट। चित्रांश अमरेंद्र कर्ण को प्रतिष्ठित इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 …
बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …