दरभंगा : 16 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन को देखते हुए मिथिलालोक फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल की है. ‘पाग बचाउ अभियान’ चलाने वाली संस्था मिथिलालोक फाउंडेशन ने अब सप्ताह के सात दिनों के लिए अलग-अलग रंगों में पाग तैयार करवाया है.
मालूम हो कि सांसद कीर्ति झा आजाद ने सप्ताह के सभी दिनों के लिए अलग-अलग रंगों के पाग की इच्छा जाहिर की थी, ताकि वह प्रतिदिन पाग पहन कर संसद जा सकें.आजाद ने मिथिला के ‘पाग’ को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने की भी मांग की है.
मिथिला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ़ बीरबल झा ने बताया कि बिहार के दरभंगा संसदीय क्षेत्र से तीन बार प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति झा आजाद की मांग पर मिथिलालोक फाउंडेशन ने अपने अभियान के तहत सात रंगों में पाग का निर्माण किया है.