पटना : मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भाजपा नेता और राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर विवादित बयान देते हुए तंज कसा है.
सुशील मोदी के लगातार सरकार पर किये जा रहे हमले पर जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारी शादी के लिए सुशील मोदी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. तेजप्रताप ने आक्रोश भरे लहजे में पूछा कि सुशील मोदी को हमारी बड़ी चिंता हो रही है क्या उनके खुद के पुत्र नपुंसक हैं?
सुशील मोदी को पहले अपने पुत्र की शादी करानी चाहिए बाद में किसी और की चिंता करनी चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि शादी जैसे मुद्दों पर फैसला मां-बाप लेते हैं और मेरे घर में भी दोनों लोग मौजूद हैं.