Breaking News

बिहार :: पोल से टकराई बाईक,एक की मौत 2 घायल

picsart_10-05-04-56-08-320x295दरभंगा : लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर आनंदपुर और सुरहाचट्टी के बीच बीती रात करीब 11 बजे बिजली के पोल से टकरा जाने के कारण उस पर सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुसारी गांव निवासी 16 वर्षीय मनीष कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर देर रात बहेड़ी से शहर की ओर जा रहा था। इसी बीच सुरहाचट्टी और आनंदपुर के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट उसकी बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद मोटरसाइकिल बगल के एक गड्ढे में पलट गई।  गड्ढे में पानी भरा था। घटना की सूचना मिलने पर अशोक पेपर मिल थाना और पतोर ओपी की पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों घायलों कोडी एम सी एच भेजवाया। थोड़ी देर इलाज के बाद मनीष कुमार ने दम तोड़ दिया।  वह सुशील कुमार सहनी का पुत्र था । शहर के लोहिया चरण सिंह कॉलेज में स्नातक पार्ट वन का छात्र था । इधर इस हादसे में जख्मी मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र के भच्छी गांव निवासी रामकुमार सहनी के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सहनी और बहेड़ी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार गुप्ता को रात में ही उसके परिजन डीएमसीएच से एक निजी हॉस्पिटल ले गए। पुलिस का कहना है कि तीनों लड़के शहर के किसी लॉज में रहते थेे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पतोर ओपी की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …