बेनीपट्टी/मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग की तमाम सुविधाएं मरीजों तक नहीं पहुंच रही है। मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को डकारा जा रहा है। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब छह माह पूर्व से चालू मरीजों के लिए भोजन की सुविधा में भारी कटौती की जा रही है। जिससे मरीज व मरीजों के साथ आये परिजनों को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को नसबंदी का ऑपरेषन कराये महिलाओं को भोजन मुहैया कराने वाली एजेंसी की ओर से चाय-नाष्ता तक नहीं दिया गया। मरीजों में इस बात को लेकर शुक्रवार की सुबह काफी आक्रोष देखा गया। इस जानकारी होते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र सिंह ने काफी नाराजगी प्रकट करते हुए एजेंसी के स्थानीय कर्मी को जमकर डांट पिलायी। वहीं सूत्रों की माने तो पीएचसी में मरीजों के भोजन के राषि को डकारने के लिए अब तक पीएचसी में मेन्यू तक नहीं प्रदर्षित किया गया है। ताकि मरीज पीएचसी में प्राप्त भोजन की सुविधा के संबंध में अवगत हो सके। गौरतलब है कि बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक पखवारा तक मरीजों को भोजन की सुविधा नहीं दी जा रही थी, जबकि मरीजों को सुविधा देने के लिए कई बार रोगी कल्याण समिति की ओर से प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए जिला को समर्पित किया जा चुका था। जानकारी के अनुसार पीएचसी में करीब छह माह पूर्व मरीजों के लिए सुविधा एक एनजीओ के मार्फत शुरु कर दी गयी है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि भोजन की सुविधा देने के लिए जिला से ही एजेंसी तय की गयी है। वहीं उन्होंने बताया कि मरीजों को चाय-नाष्ता नहीं देने एवं मेन्यू का बोर्ड नहीं लगाने की रिपोर्ट जिला को भेजकर कार्रवाई की अनुषंसा की जायेगी। उधर ऑपरेषन कराये मरीजों को चाय-नाष्ता नहीं मिलने पर मरीजों के परिजन बाहर से चाय-नाष्ता लाते हुए देखे गये।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …