पटना : नीतीश कुमार के पीएम बनने के ख्वाब पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने फिर से हमला बोला है. जदयू के राजगीर सम्मेलन के बीच रघुवंश ने नीतीश और उनके समर्थकों को ज्यादा उतावला न होने की सलाह दी है.
नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सबसे योग्य चेहरा बताए जाने पर तंज कसते हुए रघुवंश प्रसाद ने कहा कि अगर सभी पार्टियां ऐसा करेंगी तो भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा.
राजद नेता ने कहा कि भाजपा विरोधी मोर्चा बनाना है तो सभी पार्टियों को मिलकर पीएम पद का दावेदार चुनना होगा. अगर भाजपा विरोधी सभी पार्टियां अपना-अपना पीएम उम्मीदवार घोषित करने लगें तो फिर हो गया भाजपा से मुकाबला. रघुवंश ने ये भी पूछा है कि क्या जदयू के पास इतनी ताकत है कि वो अकेले किसी को पीएम बनवा सके.
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल राजद नेता ने सोमवार को कहा कि शरद यादव को हटाकर अध्यक्ष बनने पर नीतीश कुमार को शुभकामना देता हूं.
सिंह ने जदयू को इशारे-इशारे में नसीहत देते हुए कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दल मिलकर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का चयन करेंगे तो अच्छा होगा.
उल्लेखनीय है कि राजगीर में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में पहले दिन रविवार को नीतीश कुमार को औपचारिक तौर पर अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई. बैठक में नीतीश को अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी का विकल्प बताया गया. हालांकि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है.