रांची (ब्यूरो) : सिमडेगा की तीन महिला हॉकी खिलाडी सहित झारखण्ड की 4 खिलाड़ियों का चयन भारतीय हॉकी टीम में हुआ। संगीता कुमारी सिमडेगा करणगागुड़ी,सलीमा टेटे सिमडेगा बरकी छापर, अलका डुंगडुंग सिमडेगा बासेन और सोनल मिंज गुमला और इन्डिया टीम के कोच के रूप में सिमडेगा की ही असुंता लकड़ा ये सभी 20 अक्टूबर को स्पेन जायेंगे।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …