【संजय कुमार मुनचुन 】पटना में बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयर मैन इरशादउल्लाह द्धारा पटना संदलपुर कब्रिस्तान को लीज पर दिए जाने के विरोध में पटना के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई है। आपको बताते हुए चले की पटना संदलपुर कब्रिस्तान का मामला 20 दिन पहले से चल रहा है। पटना के कई जगहों पर चेयर मैन इरशादउल्लाह का विरोध प्रदर्शन एवं पुतला फूंका गया था।
लेकिन अभी इस कब्रिस्तान का मामला थमता नहीं दिख रहा है। आज पटना सिटी सदर गली जामा मस्जिद के इमाम डॉक्टर गुलाम साबिर ने बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयर मैन इरशादउल्लाह को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की इरशादउल्लाह के खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही करे। जुमा के नमाज अदा करने से पहले जामा मस्जिद के इमाम डॉक्टर गुलाम साबिर ने तकरीर करते हुए कहा है की कब्रिस्तान की हेराफेरी करने वाला इरशादउल्लाह जैसा आदमी को मुसलमान कहलाने का कोई हक़ नही है।
उन्हों नें कहा की सिर्फ संदलपुर कब्रिस्तान का मामला नही है उस से पहले पटना साहेब रेलवे स्टेशन के सामने बटाव कुंवा कब्रिस्तान का भी हेरा फेरी किया गया है। आक्रोषित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आह्वान किया है चेयर मैन इरशादउल्लाह के खिलाफ पुरे बिहार में आंदोलन करेंगे और पटना हजभवन का घेराव करेंगे।