सिमरिया (रांची ब्यूरो) : थाना क्षेत्र के तिन अलग अलग गांवों से तिन स्थाई वारन्टियो को सिमरिया पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वारन्टियो में हडियो गांव निवासी संजय खलको ,बोगादाग के चूरामन गंझु और अमगावा के मनोज पासवान शामिल है। शिला पिकेट प्रभारी ए एस आई नरायण खडिया ने बताया कि उक्त वारन्टियो को समकालीन अभियान चला कर गिरफ्तार किया गया है ।और वे लम्बे अर्से से फरार चल रहे थे।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …