राँची:आज दिनांक 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच, राँची महानगर की और से संध्या 4 बजे जिला स्कूल प्रांगण से विरोध मार्च निकाला जो यहाँ से चलकर सेंटविटा अस्पताल तक गया उसके बाद मंच के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक में सेंटवीटा अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया गया साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।इस कार्यक्रम को मुख्यरूप से महानगर संयोजक सुजीत सिंह की अध्यक्षता एवं संचालन महामंत्री राकेश कर्ण की देख-रेख में हुई एवं साथ में अन्य सद्श्यगन बिट्टू कुमार,गुलशन कुमार सिंह,अतुल गुप्ता, राकेश कर्ण,रंजय वर्मा, अनूप सिंह,विक्रम दादा,तारा प्रकाश,प्रभुलाल पटेल,प्रदीप प्रमाणिक,रोहित सिंह,धनंजय सिंह,पवन सिंह,राहुल गुप्ता ,दीपक प्रमाणिक, अनुभव कुमार,अभिषेक कुमार,लवेश कुमार,चन्दन मिश्रा,ओमप्रकाश अग्रवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।