Breaking News

उ०प्र० :: बीकेटी में चोरो ने दी पुलिस को चुनौती नाक के नीचे तोड़े पांच दुकानों के ताले!

लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह-सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही लायन आर्डर संभालने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दे रखी हो लेकिन जिस तरह से लगातार घटनाएं घट रही हैं उस में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात पांच दुकानों में चोरी हुई जिसमें से एक सेनेटरी की दुकान दो मोबाइल की दुकान एक बीज भंडार एक बर्तन भंडार की दुकानों में चोरी। बीते रात बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिलीप कुमार रावत,विवेक सिंह जय दुर्गा मां बीज भंडार,सुषमा बर्तन भंडार 5 दुकानों में लाखो की चोरी की वारदात इन दुकानों में इससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी हैं लेकिन कहीं कोई चोर की गिरफ्तारी या माल की बरामदगी नहीं हुई है साथ ही विवेक सिंह का आरोप है कि बीते 28 अगस्त को हमारी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इन सब वारदातों को देखते हुये पुलिस की बड़ी लापरवाही बार-बार सामने आ रही है पुलिस कार्यवाही करने में कतराती  नजर आ रही है। स्थानीय दुकानदारो ने बताया की अस्ती रोड तहसील रोड चन्द्रिका रोड  ये मेन जगह  है जहाँ पे पुलिस कभी गस्त करते नही दिखती है ।
                `जो भी वारदात हुयी है उसकी जाँच की जायेगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और मैं इसकी भी जांच करूँगा जो गस्त की बात निकल के सामने आ रही प्रॉपर गस्त होगी और वारदातों को रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी” ।
 -सतीस कुमार एस.पी.ग्रामीण
 बीकेटी,लखनऊ।

Check Also

राज्यस्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल

डेस्क। पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को बिहार …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

Trending Videos