जालंधर(राजीव धम्मि) : ज़िला की फिल्लौर कस्बा के गांव दादूवाल की एक महिला ने एक अनिवासी भारतीय पर आरोप लगाया है कि उसनेे शादीशुदा होने के बावजूद अंधेरे में रखकर उससे दूसरी शादी करवाई और बावजूद शादी करने के बाद उसे साथ लेकर नहीं गया। महिला का आरोप है कि भूपिन्द्र सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी कैलीफोर्निया (अमेरिका) ने उसके मां-बाप से दहेज के लिए भी दबाव डाला और विवाह से 10 दिन बाद ही उसे अपने यहां स्थित घर से निकाल दिया और पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि विवाह के समय उसके माता पिता ने करीब आठ लाख रूपये भूपिंदर सिंह एवं उसके माता पिता ने दहेज़ के लिए मांगे और दबाव डाल कर लड़की के माता पिता से ले लिये।
पीड़ित महिला ने फिल्लोर मार्किट कमेटी के चेयरमैन एवं मौजूदा अकाली दल के मेंबर अमरजीत सिंह संधु पर कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि संधु मौजूदा अकाली सरकार में होने के कारण अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल करके उनपर एवं पुलिस पर भी दबाव बना रहे हैं जिस कारण पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।महिला ने इस संदर्भ में एस.एस.पी. देहाती को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है। डिप्टी कमिश्नर पुलिस के कार्यालय से शिकायतकर्ता महिला की यह शिकायत जांच के लिए थाना प्रभारी सदर को भेजी गई है। पीड़ीता ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करें।