टाटीसिलवे:- काली पुजा समिति, युवा मोर्चा, टाटीसिलवे राँची के अध्यक्ष सनील जाँय की अध्यक्षता में दिनांक 21/10/16 को एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया , कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी टाटीसिलवे चौक स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में भव्य काली पुजा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पंडाल का प्रारुप किसी प्रसिद्ध मंदिर का न रखते हुये काल्पनिक पुजा पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि दिनांक 20/10/16 जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार की उपस्थिति मे कमिटि का विस्तार करते हुँये जैलेन्द्र कुमार जी को पुजा समिति का मुख्य संरक्षक एवं सुमित कुमार महतो व जय प्रकाश महतो को सक्रिय सदस्यता प्रदान की गई, और सर्वसम्मति से भारतीय प्रधान मंत्री जी की अपील का मान रखते हुये चीन द्वारा निर्मित सजावट का बहिष्कार करते हुये स्वदेशी साज – सजा का उपयोग दिपक लाईट, अनगड़ा के द्वारा कराया जा रहा है,
युवा मोर्चा के पदाधिकारी इस प्रकार से है :-
मुख्य संरक्षक :- जैलेन्द्र कुमार, बीस सुत्री उपाध्यक्ष, राँची जिला ,
संरक्षक :- 1. अभिषेख सिंह उर्फ कल्लु जी, सचिव CIT टाटीसिलवे, राँची, 2. अमित सिंह , 3. बसंत मिक्षा, 4. विगना महतो, 5. रंजीत कुमार, 6. राजकुमार , 7. दिपक, 8. राजेश कुजुर, 9. रीतु महली |
अध्यक्ष :- सनील जाँय, कार्यकारी अध्यक्ष- अनुपम वरीष,उपाध्यक्ष – कृष्णा पाहन, कोषाध्यक्ष – प्रदीप, सचिव- रोशन कु० गुप्ता,
कार्यकारिणी सदस्य :- सरोज मुंडा, लखीचरण महतो, जितेन्द्र राम, अमित शर्मा, राजु बड़ाईक, सुमित कु०महतो, जय प्रकाश महतो,दिनेश गौड़, अमित मंडल एवं अन्य युवा साथी गण |||