दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलादाधिकारी डाॅ0 चन्दशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई।
सर्वप्रथम लोक शिकायत निवारण कार्यालय के जिला स्तरीय एवं अनुमण्डल स्तरीय कार्यालयों के कार्य-कलापों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में शामिल है। इसके तहत आमजनों के विभिन्न समस्याओं को समाधान करने हेतु त्वरित कार्रवाई की जानी है। ‘‘ जनता के दरबार ’’ का यह बदला हुआ स्वरूप है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिला के अबतक के कार्य-कलापों से जिला पदाधिकारी संतुष्ट नजर आये और इसमें दिनों-दिन और प्रगति लाने के दिशा में कार्रवाई करने का निदेश दिया। विभिन्न विभागो में न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई। लंबित मामलों के विरूद्ध तथ्य-विवरणी बनाकर न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल करने का निदेश दिया गया। बाईपास निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि जमीन अधिग्रहण से संबंधित मामलों को निष्पादित कर दिया गया है और कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निदेश दिया। उक्त बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक जेड हसन, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारीगण, अनुमण्डल पदाधिकारीगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।