दरभंगा (रूस्तम) :: दिनांक 19.09.16 दिन के लगभग 01:30 बजे बड़ही निवाशी ललित शर्मा का पुत्र मृतक मुन्ना जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बतायी जा रही है घर लौटने के क्रम में हवाई अड्डा के पास कटरहीया मोड़ पर ट्रक से ठोकर लगने के वजह से घायल हो गया अस्पताल जाने से पहले ही उसने घायल बच्चे ने दम तोड़ दिया।
घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो ट्रक के अनियंत्रीत हो जाने के वजह से ये घटना हुई खबर लिखे जाने तक सम्बंधित थाना पहूॅच चुकी थी और पुलिस कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें की दिल्ली मोड़ के आस पास ये घटनायें आम है इसी वजह से स्थानिये लोगों में भी आक्रोश है।